विश्वविद्यालय की गरिमा को न करें दूषित

सहकारी पीजी कालेज मिहरावां में प्राचार्य मेजर डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विश्वविद्यालय में भ्रामक सूचनाएं कुछ स्वार्थी तत्वों के जरिए फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन को लेकर कुलपति व परीक्षा नियंत्रक की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 04:48 PM (IST)
विश्वविद्यालय की गरिमा को न करें दूषित
विश्वविद्यालय की गरिमा को न करें दूषित

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : सहकारी पीजी कालेज मिहरावां में प्राचार्य मेजर डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विश्वविद्यालय में भ्रामक सूचनाएं कुछ स्वार्थी तत्वों के जरिए फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन को लेकर कुलपति व परीक्षा नियंत्रक की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है। ऐसे में विश्वविद्यालय की गरिमा को दूषित न किया जाए।

विश्वविद्यालय में मूल्यांकन कार्य के लिए जिन भी प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है, उनका कार्य कभी भी संदेहास्पद नहीं रहा है। इस मौके पर डा. राज बहादुर यादव, डा. अरविद कुमार सिंह, डा. नितेश कुमार यादव, डा. विकास सिंह, डा. शिव प्रताप सिंह, डा. तारकेश्वर सिंह, डा. रविकांत सिंह, डा. योगेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी