चौपाल में नहीं पहुंचे डीएम, ग्रामीण निराश

रामनगर विकास खंड के गहलाई गांव में गुरुवार को पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:48 PM (IST)
चौपाल में नहीं पहुंचे डीएम, ग्रामीण निराश
चौपाल में नहीं पहुंचे डीएम, ग्रामीण निराश

जागरण संवाददाता, रामपुर (जौनपुर) : रामनगर विकास खंड के गहलाई गांव में गुरुवार को पूर्व निर्धारित जनचौपाल में जिलाधिकारी के न पहुंचने से ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा। जिलाधिकारी के चौपाल में आने की सूचना पर गहलाई व आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में पहुंचे और चौपाल की समाप्ति तक जिलाधिकारी के आने की आस लगाए रहे। अंतत: उनके न आने पर मायूस लौट गए। खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार की देखरेख में चौपाल लगाया गया। इस अवसर पर तीस लोगों को वैक्सीन लगाई गई। श्रम विभाग ने 48 लोगों का पंजीकरण किया। 25 लोगों को किसान सम्मान निधि का प्रपत्र दिया गया। बाल विकास परियोजना के लोगों ने दस गर्भवतियों की गोद भराई की। 18 लोगों का पेंशन स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर प्रशांत कुमार, प्रधान हसीना खान, उषा पटेल, विद्यावती देवी, अख्तर खान, अरविद, राकेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी