जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक कर अवगत कराया कि निर्वाचन नामावलिओं का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा। दावे और आपत्तियों का निस्तारण की तिथि 20 दिसंबर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:52 PM (IST)
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की बैठक

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक कर अवगत कराया कि निर्वाचन नामावलिओं का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा। दावे और आपत्तियों का निस्तारण की तिथि 20 दिसंबर है। बीएलए की सूची महज बसपा व सपा की ओर से प्राप्त कराई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 80 प्लस मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान कराए जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया गया कि बारिश के कारण जर्जर ध्वस्त या जर्जर मतदेय स्थलों को आयोग के निर्देशानुसार अन्य भवन में स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजा जाना है। उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी सहित राजनैतिक दल के सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी