तीन हजार लाभार्थियों में पेंशन कार्ड वितरित

असंगठित कर्मकारो को पेंशन से लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। इसी कड़ी में जिले के कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जफराबाद विधायक हरेंद्र सिंह बदलापुर विधायक रमेश मिश्र मछलीशहर सांसद प्रतिनिधि विजय चंद पटेल डीएम अरविद मलप्पा बंगारी ने लोकार्पण किया। इस दौरान 3000 लाभार्थियों का नामांकन करके पेंशन कार्ड वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 09:01 PM (IST)
तीन हजार लाभार्थियों में पेंशन कार्ड वितरित
तीन हजार लाभार्थियों में पेंशन कार्ड वितरित

जागरण संवाददाता, जौनपुर : असंगठित कर्मकारो को पेंशन से लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। इसी कड़ी में जिले के कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जफराबाद विधायक हरेंद्र सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, मछलीशहर सांसद प्रतिनिधि विजय चंद पटेल, डीएम अरविद मलप्पा बंगारी ने लोकार्पण किया। इस दौरान 3000 लाभार्थियों का नामांकन करके पेंशन कार्ड वितरित किया गया।

कार्यक्रम में भवन निर्माण बोर्ड के तहत करीब 475 लोगों को विभिन्न हितकारी योजनाओं में कुल 1.5 करोड़ की धनराशि का प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मकारों में आशा बहुओं, रोजगार सेवक, पीआरडी जवान, मनरेगा श्रमिक, आटो रिक्शा चालक, पत्र विक्रेता, हाकर, धोबी, मोची, घरेलू महिलाए समेत 150 श्रेणी आती है। इसमें 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। उम्र के हिसाब से सभी लाभार्थियों को 55 से 200 रुपये के मध्य मासिक अंशदान जमा करना होगा। जितनी धनराशि इनसे ली जाएगी उतना ही सरकार की तरफ से खाते में डाला जाएगा। इसमें पात्रों की मासिक आय 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। उसका इनकम टैक्स व पीएफ न कटता हो।

इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसएन सिंह, एनके सिंह, जूही मिश्रा, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे। आभार सर्वेश चतुर्वेदी ने व्यक्त किया। इन योजनाओं में इतने का मिला लाभ :-

मृत्यु विकलांगता योजना में 28 लोगों को 57 लाख 25 हजार, शिशु हित लाभ योजना में 155 लोगों को 21.82 लाख, मातृत्व हितलाभ में 90 को 14.20 लाख, मेधावी छात्र योजना में 30 में 4.86 लाख, चिकित्सा सुविधा योजना में 111 श्रमिकों में 3.33 लाख, बालिका आशीर्वाद में 27 श्रमिकों में 6.75 लाख, शिक्षा सहायता योजना में 27 को 72 हजार 500 की आर्थिक सहायता दी गई।

chat bot
आपका साथी