राउर बाबा मेले में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, मांगी मन्नतें

जागरण संवाददाता नौपेड़वा(जौनपुर) गंगा दशहरा के पर्व पर ऐतिहासिक सिद्ध राउर बाबा के मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:20 PM (IST)
राउर बाबा मेले में श्रद्धालुओं 
ने टेका मत्था, मांगी मन्नतें
राउर बाबा मेले में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, मांगी मन्नतें

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा(जौनपुर): गंगा दशहरा के पर्व पर ऐतिहासिक सिद्ध राउर बाबा के मेले में रविवार को सैकड़ो भक्तों ने मत्था टेकते हुए पूजन- अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने समीप स्थित सरोवर में स्नान कर मंदिर में जाकर मन्नतें मांगी। उधर पूरे मंदिर परिसर से लेकर मेला क्षेत्र में जगह-जगह बैठे ओझा-सोखा अपने तंत्र-मंत्र का जाल फैलाए देखे गए। मेले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान मौजूद रहे।

जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौपेड़वा बाजार से उत्तर बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में स्थित राउर बाबा का सिद्ध स्थल है।

मनौती पूरी होने पर अगले साल उतारते हैं भार

ऐतिहासिक राउर बाबा की समाधि पर मां पार्वती व सरस्वती की प्रतिमा है। समाधि के पीछे पत्नी सती भुनगा देवी की समाधि स्थल है। वही से सटे हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। बाबा की समाधि के बगल में पुत्र कृपाल दास व हरिश्चंद्र की समाधि बनी हुई है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार गोसाईं, प्रबंधक छोटेलाल गोसाईं, लक्ष्मीकांत गोसाईं, रायसाहब गोसाईं, भानू प्रताप आदि का योगदान रहता है।

chat bot
आपका साथी