उजड़ गई कच्ची गृहस्थी, पत्नी व बेटा हुए बेसहारा

जागरण संवाददाता मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) पकड़ी लतहरिया वार्ड निवासी राम आसरे पटे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:12 PM (IST)
उजड़ गई कच्ची गृहस्थी, पत्नी व बेटा हुए बेसहारा
उजड़ गई कच्ची गृहस्थी, पत्नी व बेटा हुए बेसहारा

जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): पकड़ी लतहरिया वार्ड निवासी राम आसरे पटेल की भूमि विवाद के चलते हत्या से उसकी कच्ची गृहस्थी उजड़ गई। बेसहारा हो गई पत्नी, मासूम पुत्र व अन्य स्वजन की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। घटना को लेकर मोहल्लेवासी आक्रोशित हैं।

पेशे से किसान राम आसरे पटेल की माली हालत ठीक नहीं थी। किसी तरह से पत्नी माधुरी व पांच साल के इकलौते बेटे आयुष व अन्य स्वजन का भरण-पोषण कर रहे थे। राम आसरे पटेल दो भाइयों में बड़े थे। छोटा भाई राम अचल खेती में उनका हाथ बंटाता था। पिता काशी राम पटेल का वर्षों पूर्व देहांत हो चुका है। सुहाग उजड़ जाने के गम में रोते-रोते बेसुध हो जा रही माधुरी समझ ही नहीं पा रही है कि अब पहाड़ सरीखी बाकी जिदगी वह किसके सहारे गुजारेगी। कैसे बेटे को पढ़ा-लिखाकर उसका भविष्य संवारेगी। बेटी के मौत के सदमे से माधुरी अभी उबर भी नहीं सकी थी कि सप्ताह बीतते-बीतते जिदगी भर साथ निभाने का वादा करने वाले पति को मनबढ़ पड़ोसियों ने मौत की नींद सुला दिया। आठ दिन पूर्व हुई थी बीमारी से बेटी की मौत

राम आसरे पटेल की तीन बरस की बेटी रिकी की आठ दिन पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। गृहस्थी की गाड़ी किसी तरह चलाते हुए वह बीमार बेटी का इलाज करा रहे थे। लाख-कोशिशों के बावजूद बेटी की जान बचा नहीं पाए थे। गुरुवार को विपक्षियों से हुई थी मामूली कहासुनी

बरसात के मौसम में अपने काफी पुराने कच्चे मकान की सुरक्षा के लिए राम आसरे पटेल गुरुवार को बगल में स्थित अपनी आबादी की जमीन पर दीवार का निर्माण करा रहे थे। पड़ोसी राजेश प्रजापति ने एतराज करते हुए निर्माण रोक दिया था। इस पर दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी, लेकिन किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की थी। आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर राजेश व उसे शह देने वाले मनबढ़ों ने साजिश के तहत लामबंद होकर घर पर चढ़कर राम आसरे को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला।

chat bot
आपका साथी