सुपर सीडर से धान के खेत में सीधी बोआई का कराया गया प्रदर्शन

कृषि विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को सिरकोनी क्षेत्र के धनेजा गांव में सुपर सीडर से धान के खेत में सीधी बोआई का प्रदर्शन कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:45 PM (IST)
सुपर सीडर से धान के खेत में सीधी बोआई का कराया गया प्रदर्शन
सुपर सीडर से धान के खेत में सीधी बोआई का कराया गया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जौनपुर: कृषि विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को सिरकोनी क्षेत्र के धनेजा गांव में सुपर सीडर से धान के खेत में सीधी बोआई का प्रदर्शन कराया गया। लेफ्लेट एग्रो फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) को उपलब्ध कराए गए फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्र सुपर सीडर से किसान सुनील निषाद के एक हेक्टेयर धान के खेत में सीधे गेहूं की बोआई कराकर इसे प्रदर्शित किया गया। उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि किसान धान के खेत में कटाई के बाद खड़े ठूंठ में नमी होने पर सीधे रबी फसलों चना, मटर, सरसों व गेहूं की बोआई करा करा सकते हैं।

इससे किसानों को पराली की समस्या से जहां निजात मिलेगी वहीं लागत में भी कमी आएगी। उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि धान की कटाई के बाद खेत तैयार कर गेहूं की बोआई करने के लिए समय बहुत कम रहता है। किसान शीघ्र बोआई करने के लिए खेत में आग लगा देते हैं। इससे मृदा व पर्यावरण दोनों को नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि सुपर सीडर या हैपी सीडर से परती खेत में पर्याप्त नमी में सीधे गेहूं, चना, मटर की समय से बोआई कराकर कृषि निवेशों की बचत करते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर सुमंत यादव, राजेंद्र प्रसाद, कमलेश यादव, आशुतोष तिवारी, राधेश्याम निषाद आदि किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी