किसान पंचायत में ब्याज के साथ क्षतिपूर्ति देने की उठी मांग

जागरण संवाददाता चंदवक (जौनपुर) विधायक दिनेश चौधरी व एडीएम भू-राजस्व (सीआरओ) राजकुमार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:53 PM (IST)
किसान पंचायत में ब्याज के साथ क्षतिपूर्ति देने की उठी मांग
किसान पंचायत में ब्याज के साथ क्षतिपूर्ति देने की उठी मांग

जागरण संवाददाता, चंदवक (जौनपुर) : विधायक दिनेश चौधरी व एडीएम भू-राजस्व (सीआरओ) राजकुमार द्विवेदी की उपस्थिति में मंगलवार की देरशाम क्षेत्र पंचायत डोभी के सभागार में किसान पंचायत हुई। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर फोरलेन के निर्माण को लेकर क्षेत्र के प्रभावित 20 गांवों के सैकड़ों किसानों के साथ विचार-विमर्श किया गया। सभी ने भूमि अधिग्रहण के मामले में मुआवजे की देरी पर ब्याज के साथ क्षतिपूर्ति देने की मांग की।

जनपद न्यायालय की तरफ से एनएचएआइ की ओर से दाखिल याचिका खारिज किए जाने के बाद राजमार्ग के निर्माण व मुआवजा वितरित किए जाने के संबंध में यह पहली बैठक थी। जिसमें मुआवजा वितरण में कोई समस्या न आए, इस पर विचार-विमर्श हुआ। इसमें किसानों ने एडीएम भू-राजस्व से 12 फीसद क्षतिपूर्ति व नौ फीसद ब्याज देने की मांग की। इस पर सीआरओ ने न्यायालय के दिए गए निर्णय, भूमि अधिग्रहण किए जाने, मुआवजा वितरण, मुआवजा पाने के लिए लगने वाले कागजात के संबंध में विस्तार से बताया। किसानों ने कहा कि अब तक राजमार्ग के निर्माण में जो भी विलंब हुआ उसके लिए किसान नहीं, एनएचएआइ जिम्मेदार है। न्यायालय में किसान नहीं एनएचएआइ के लोग गए थे। किसानों ने मांग किया कि जब से अवार्ड घोषित किया गया है तब से 12 फीसद क्षतिपूर्ति व 2017-18 से प्रतिकर पर 12 फीसद ब्याज दिया जाए। सीआरओ ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनका अहित नहीं होगा जो भी नियमानुसार मुआवजा बनेगा मिलेगा। विधायक दिनेश चौधरी ने भी किसानों को आश्वासन दिया कि उनका अहित नहीं होगा। किसान मुआवजा वितरण में सहयोग करें, जिससे अतिशीघ्र राजमार्ग का निर्माण प्रारंभ हो सके। इस मौके पर सूर्यनाथ सिंह, रामवृक्ष सिंह, रामेश्वर सिंह, अरविद पांडेय, महेंद्र प्रजापति, राम विलास, विनय कुमार सिंह, जय प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी