नदी में कूदी बेटी, बचाने को वृद्ध पिता ने भी लगाई छलांग

जागरण संवाददाता जौनपुर पिता के साथ न्यायालय जा रही बेटी ने सोमवार को नए पुल (शास्त्री सेतु)

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:45 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:45 PM (IST)
नदी में कूदी बेटी, बचाने को वृद्ध पिता ने भी लगाई छलांग
नदी में कूदी बेटी, बचाने को वृद्ध पिता ने भी लगाई छलांग

जागरण संवाददाता, जौनपुर: पिता के साथ न्यायालय जा रही बेटी ने सोमवार को नए पुल (शास्त्री सेतु) से आत्महत्या के इरादे से गोमती नदी में कूद गई। जान की परवाह न करते हुए बचाने के लिए वृद्ध पिता ने भी नदी में छलांग लगा दी। दोनों को डूबता देख मछुआरों ने जान की बाजी लगाकर दोनों को सुरक्षित निकाला। पिता का आरोप है कि ससुरालीजन की प्रताड़ना से आजिज आकर बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है।

मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव निवासी 70 वर्षीय राम प्रसाद गौतम अपनी 32 वर्षीय पुत्री सीमा के साथ सुबह करीब 11 बजे प्राइवेट बस से शहर आए। सिपाह के पास पड़ाव पर बस से उतरकर पिता-पुत्री पैदल न्यायालय के लिए चले। पिता के पीछे चल रही सीमा पुल के मध्य पहुंचने पर रेलिग पर चढ़कर नदी में कूद गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया तो डूब रही बेटी को बचाने के लिए पिता राम प्रसाद गौतम ने भी नदी में छलांग लगा दिया। दोनों डूबने लगे। संयोग से कुछ ही दूरी पर नदी में चकप्यार अली मोहल्ला निवासी आकाश, विकास व नन्हकू नामक मछुआरे मछली मार रहे थे। तीनों जान की परवाह न करते हुए बचाने के लिए कूद पड़े। अथक प्रयास कर पिता-पुत्री को सुरक्षित निकाल लिया। सीमा बेहोश हो चुकी थी। मछुआरों ने घटना की सूचना तुरंत यूपी-112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से पिता-पुत्री को जिला अस्पताल पहुंचाया। राम प्रसाद ने कारण के बारे में बताया कि करीब 12 वर्ष पूर्व उन्होंने सीमा की शादी शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद निवासी सुरेंद्र के साथ की थी। दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन सीमा को प्रताड़ित करते रहे। मांग पूरी न होने पर सीमा को मायके पहुंचा दिया। सुलह-समझौता होने पर विदाई कराकर मुंबई ले जाने पर वहां भी सीमा को प्रताड़ित करते रहे।

chat bot
आपका साथी