सिलेंडर फटने से लगी आग, गृहस्थी के सामान नष्ट

महराजगंज विकास खंड के हटिया रामनाथ गांव में शुक्रवार की रात सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान आग में नष्ट हो गए। गांव निवासी रुखसाना बानो पत्नी शकील को वर्ष 2019 में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:37 PM (IST)
सिलेंडर फटने से लगी आग, गृहस्थी के सामान नष्ट
सिलेंडर फटने से लगी आग, गृहस्थी के सामान नष्ट

जागरण संवाददाता, तेजी बाजार (जौनपुर) : महराजगंज विकास खंड के हटिया रामनाथ गांव में शुक्रवार की रात सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान आग में नष्ट हो गए। गांव निवासी रुखसाना बानो पत्नी शकील को वर्ष 2019 में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला था। रुखसाना सीमेंट शेड वाले कमरे में खाना बनाने गईं। सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। माचिस जलाते ही कमरे में आग पकड़ ली। रुखसाना बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए शोर मचाती हुई बाहर निकल गई। इसके कुछ ही क्षण बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सीमेंट शेड टूट गया। करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण आग पर काबू पा सके, लेकिन तब तक गृहस्थी के सभी सामान आग में नष्ट हो चुके थे। सीमेंट शेड का कमरा क्षतिग्रस्त हो जाने से शकील का परिवार बरसात में खुले आसमान के नीचे आ गया है।

chat bot
आपका साथी