स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 07:06 PM (IST)
स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा
स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज जो प्रस्तुतियां हुई हैं वह विद्यार्थियों के तपस्या की देन है। सभी प्रतिभागियों में एक अलग कलाकार देखने को मिला है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराशने के लिए आने वाले समय में प्रशिक्षण भी देगा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करें, उन्हें हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश की विभिन्न संस्कृतियों का समागम देखने को मिला। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने अभिनय, नृत्य व संगीत के माध्यम से समा बांधे रखा। वैभव बिदुसार ने गिटार के साथ प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में एकल नृत्य, भरतनाट्यम, भजन, समूह नृत्य, एकल गान, मूक अभिनय, गढ़वाली नृत्य आदि कार्यक्रम हुए। जिसमें काजल साहू, जागृति, मनीष, खुशबू की टीम, विकास मौर्या, साक्षी सिंह की टीम, ज्योति की टीम, स्नेहा, विशाल की टीम, शेरा व अचल आदि की टीम ने जोरदार प्रस्तुति दी। सचिव डा. रशिकेस ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन अनु त्यागी, डा. धर्मेंद्र सिंह व आभार प्रो. अजय द्विवेदी ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी