पशु शेड के लाभार्थियों को गोशाला से दी गई गाय

ब्लाक के किसानों को दिए गए पशु शेड को लेकर एक अनोखी पहल की शुरुआत मंगलवार से की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:10 PM (IST)
पशु शेड के लाभार्थियों को गोशाला से दी गई गाय
पशु शेड के लाभार्थियों को गोशाला से दी गई गाय

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर): ब्लाक के किसानों को दिए गए पशु शेड को लेकर एक अनोखी पहल की शुरुआत मंगलवार से की गई। डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अलग-अलग गांवों से पशु शेड के 53 लाभार्थियों को एक-एक गाय देकर इसका आगाज किया गया। उन्होंने कहा कि इससे बेसहारा गोवंशों की सुरक्षा के साथ पशु शालाओं पर नित्य बढ़ रहे भार से मुक्ति मिलेगी। 53 किसानों को गाय की रस्सी पकड़ाकर सिपुर्द किया।

बीडीओ गौरवेंद्र सिंह की इस उत्कृष्ट सोच की सराहना की। कहा कि वास्तव में यह एक अनोखी और नेक पहल है। जिसका अनुपालन पूरे जिले में कर बेसहारा गोवंशों को आसरा दिया जा सकता है। इसकी शुरुआत क्षेत्र के छताईकला, लोढि़या, अक्खीपुर व उसरौली गांव के लाभार्थियों से कर दी गई है। पशु चिकित्सा अधिकारी डा.चंद्रभान ने कहा कि बरसात के मौसम में पशुओं के देखरेख की विशेष आवश्यकता होती है। इस मौके पर राहुल मिश्रा, नरेंद्र उपाध्याय, एडीओ दुर्ग विजय, सचिव प्रमोद यादव, अखिलेश वर्मा, राजेंद्र सिंह, प्रधान अखिलेश बिद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी