कंटेनर व कार में टक्कर, दंपती समेत तीन घायल

जागरण संवाददाता जौनपुर अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दंपती व छात्रा समेत चार लोग घायल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:54 PM (IST)
कंटेनर व कार में टक्कर, दंपती समेत तीन घायल
कंटेनर व कार में टक्कर, दंपती समेत तीन घायल

जागरण संवाददाता, जौनपुर: अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दंपती व छात्रा समेत चार लोग घायल हो गए। छात्रा को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मछलीशहर प्रतिनिधि के अनुसार: प्रयागराज शहर के लूकरगंज निवासी 35 वर्षीय रोबिन साहू, उनकी 55 वर्षीय मां राज कुमारी साहू व 55 वर्षीय विजय साहू कार से जौनपुर बरात में शामिल होने गए थे। बुधवार की देररात लौटते समय जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहांसापुर के पास सामने से आ रहे कंटेनर से आमने-सामने टक्कर हो गई। कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

सुजानगंज प्रतिनिधि के अनुसार: स्थानीय बाजार की 15 वर्षीय नंदिनी पुत्री नन्हें लाल सरोज राष्ट्रीय इंटर कालेज सुजानगंज से पढ़कर घर जा रही थी। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट आने से बुरी तरह घायल हो गई। स्वजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। तीन कारों में टक्कर, सवार सभी लोग सुरक्षित

सिकरारा (जौनपुर): जौनपुर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीबीपुर गांव के मोड़ के पास गुरुवार की सुबह ओवरटेक करने के चक्कर में तीन कारों की आपस में टक्कर हो गई। संयोग से सभी लोग बाल-बाल बच गए। मछलीशहर की तरफ से आ रही कार ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। उसी समय सामने से आ रही कार को बचाने के फेर में चालक ने कार दाहिने तरफ मोड़ी तो पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। दोनों कारें क्षतिग्रस्त थी कि उसी समय जौनपुर की तरफ से आ रही एक और कार क्षतिग्रस्त कारों से टकरा गई। आपसी सुलह-समझौता के बाद क्रेन बुलाकर तीनों वाहन उनके स्वामी उठा ले गए।

chat bot
आपका साथी