जिले में दो घंटे रहेंगे सीएम, देंगे 54 करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन सोमवार को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कालेज में होगा। इस दौरान मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र 54 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का प्रोटोकाल शनिवार की देरशाम जिला प्रशासन को मिला। उसके अनुसार मुख्यमंत्री गाजीपुर से 12.35 बजे चलकर 12.55 बजे मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कालेज में बने हेलीपैड पहुंचेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:22 PM (IST)
जिले में दो घंटे रहेंगे सीएम, देंगे 54 करोड़ों की सौगात
जिले में दो घंटे रहेंगे सीएम, देंगे 54 करोड़ों की सौगात

जागरण संवाददाता, जौनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन सोमवार को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कालेज में होगा। इस दौरान मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र 54 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का प्रोटोकाल शनिवार की देरशाम जिला प्रशासन को मिला। उसके अनुसार मुख्यमंत्री गाजीपुर से 12.35 बजे चलकर 12.55 बजे मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कालेज में बने हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद तीन बजकर पांच मिनट पर लखनऊ चले जाएंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है। मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

12.35 बजे सैदपुर गाजीपुर से हेलीकाप्टर से चलेंगे, इसके बाद 12.55 बजे हेलीपैड पर सार्वजनिक डिग्री कालेज मुंगराबादशाहपुर पहुंचेंगे। एक बजे कार्यक्रम स्थल सार्वजनिक इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर में शामिल होंगे। एक से ढाई बजे तक मंच से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे, साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। ढाई से तीन बजे तक जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। तीन बजे वह कार्यक्रम स्थल से सार्वजनिक इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद तीन बजकर पांच मिनट पर सार्वजनिक डिग्री कालेज मुंगराबादशाहपुर से राजकीय हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 54 करोड़ 29 लाख 35 हजार रुपये की लागत की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें पांच सड़कें व 42 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र के सराय भोगी, धूरीपुर, मधुपुर, ऊंचगांव, मुस्तफाबाद, बभनियांव, कबीरपुर, तरहटी, भीखपुर, कुडुरिया, लौंह, रायपुर कुल 12 स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा। प्रत्येक की निर्माण लागत पांच लाख बीस हजार रुपये अवमुक्त किया जा चुका है। 80 लाख 14 हजार रुपये की लागत से सुजानगंज में मल्टीपरपज सीड स्टोर बनेगा।

पेयजल योजनांतर्गत बभनियाव गांव में दो करोड़ 55 लाख 72 हजार रुपये की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया है। मुंगराबादशाहपुर वेलवार मार्ग, नीभापुर ऊंचौरा मार्ग, रामपुर भोड़ी से अमोध, कुडुरिया से सोंगरा और वेलवाररोड से भीलमपुर कुल लंबाई 22 किलोमीटर 230 मीटर सड़क लेपन कार्य 15 करोड़ 88 लाख 65 हजार लागत से किया जा चुका है। 20 ग्राम पंचायतों में बन चुके पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय सहित कुल 47 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे।

chat bot
आपका साथी