सीएम की सुरक्षा में अभेद्य दुर्ग सरीखा दिखेगा शहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के लिए जनपद के अलावा पूर्वांचल के कई जनपदों से भारी फोर्स मंगाई गई है, जिन्हें जनपद के फोर्स के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो को लेकर गंभीर प्रशासन ने शहर में कार्यक्रम स्थल के कुछ किमी को अभेद्य दुर्ग की सरीखा बनाने की योजना तैयार किया है, जो उनके आने के आधे घंटे पहले और आधे बाद तक दिखेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वाराणसी, मीरजापुर, लखनऊ, आजमगगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों को कई किमी पहले ही रोक लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:00 AM (IST)
सीएम की सुरक्षा में अभेद्य दुर्ग सरीखा दिखेगा शहर
सीएम की सुरक्षा में अभेद्य दुर्ग सरीखा दिखेगा शहर

जागरण संवाददाता, जौनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के लिए जनपद के अलावा पूर्वांचल के कई जनपदों से भारी फोर्स मंगाई गई है, जिन्हें जनपद के फोर्स के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो को लेकर गंभीर प्रशासन ने शहर में कार्यक्रम स्थल के कुछ किमी को अभेद्य दुर्ग की सरीखा बनाने की योजना तैयार किया है, जो उनके आने के आधे घंटे पहले और आधे बाद तक दिखेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वाराणसी, मीरजापुर, लखनऊ, आजमगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों को कई किमी पहले ही रोक लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार से खलल और सुरक्षा को लेकर चूक न हो को लेकर आलाधिकारी तैयारी किए हैं। सीएम के एक घंटे पांच मिनट के कार्यक्रम को लेकर जबर्दस्त तैयारी की गई है। वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ सहित कई जनपदों से करीब एक हजार फोर्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जनपद के सभी थानों की पूरी फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड स्थल से लेकर सीएम के मंच तक 19 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जनपद सहित गैर जनपद से आए उच्चाधिकारी मानीट¨रग करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीएम के आगमन को देखते हुए सुबह नौ-साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक सवारी और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा। हालांकि यह कार्य परिस्थितियों को देखते हुए किया जाएगा। शहर में 12 स्थानों पर नाकेबंदी

शहर के अंदर 12 स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। इसके लिए मंगलवार की देर रात तक बैरियर लगाने का काम चला। अधिकारियों के मुताबिक पालीटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, लाइन बाजार तिराहा, पुलिस लाइन-अनुपम गली, वन विहार रोड़, जेसीज चौराहा, टीडी कालेज दक्षिणी गेट, मतापुर रेलवे क्रा¨सग आदि स्थान शामिल हैं। यहां खड़े होंगे वाहन

कार्यक्रम में शामिल होने वालों के वाहन खड़े कराने के स्थान जगह-जगह निर्धारित किए गए हैं। इनमें ज्यादातर वाहनों को बीआरपी इंटर कालेज के मैदान, जेसीज चौराहे के पास पार्क और वाजिदपुर स्थित माल के समीप खड़ा कराया जाएगा। सपा और कांग्रेसियों पर विशेष नजर

इन दिनों विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने वाले सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर विशेष नजर रखी जाएगी। खुफिया तंत्र भी खासकर इन दलों के लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इसके आलावा टीडी कालेज के छात्रों पर नजर रखी जाएगी, क्योंकि इनका आरोप है कि गत दिनों प्राचार्य ने एक छात्र की पिटाई कर दिया था, जिसे लेकर वे पूर्व में प्रदर्शन कर चुके हैं, हालांकि पिटाई से कालेज प्रशासन ने इंकार कर दिया है। देर रात तक चली चे¨कग

जिला मजिस्ट्रेट अर¨वद मलप्पा बंगारी, एसपी दिनेश पाल ¨सह सहित गैर जनपद से आए अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। ब्रि¨फग के बाद अधिकारियों ने रिहर्सल भी कराया। इसके बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट शहर के होटलों, रेस्टोरेंटों, सरायो, ढाबों, रोडवेज, रेलवे स्टेशनों के अलावा चौराहों पर वाहन चे¨कग किया। भगवा रंग में तैयार किया गया मंच

मंच को भगवा रंग में तैयार किया गया है। मंच पर 10-12 कुर्सियां लगाने की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि आयोजक के अलावा मंत्री, सांसद, विधायक, भाजपा के कुछ विशेष पदाधिकारी ही मंच पर रहेंगे।

chat bot
आपका साथी