मनरेगा पार्क की सुन्दरता पर प्रशस्ति पत्र की संस्तुति

जागरण संवाददाता सरपतहां (जौनपुर) मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने शनिवार को सवायन गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:15 PM (IST)
मनरेगा पार्क की सुन्दरता पर प्रशस्ति पत्र की संस्तुति
मनरेगा पार्क की सुन्दरता पर प्रशस्ति पत्र की संस्तुति

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने शनिवार को सवायन गांव में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। पार्क के कार्य व उसकी सुंदरता से खुश होकर ग्राम प्रधान ललित दीक्षित की न सिर्फ पीठ थपथपाई बल्कि उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की भी संस्तुति की।

सीडीओ दोपहर एक बजे सरपतहां ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे। कार्यालय के निरीक्षण के बाद वह सवायन पहुंचे। वहां निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय व मनरेगा पार्क को देखकर कार्य के प्रति संतुष्टि जाहिर की व कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। कहा कि यदि ग्राम प्रधान व प्रशासन बेहतर तालमेल के साथ काम करें तो निश्चित रूप से जनपद का हर गांव विकास से चमक सकता है। मातहत अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करके विकास योजनाओं को गति प्रदान करें। इस दौरान जिला सांख्यिकी अधिकारी व प्रभारी बीडीओ आरडी यादव, एडीओ पंचायत रमाशंकर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आरएन पाठक, रमेश सिंह, दुष्यंत मिश्र, डा.रणंजय सिंह, अवर अभियंता पुष्पेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी