अयोध्या के बजरंगी ने बिहार के जालिम व आरिफ को चटाई धूल

श्री बाबा गोविद दास विद्यालय चौरा मोहनदास पर रविवार को अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देश के नामी-गिरामी पुरुष व महिला पहलवानों के ताल से पूरा दंगल क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस दौरान अयोध्या हनुमान गढ़ी के पहलवान बजरंगी दास ने बिहार के दो नामी पहलवान जालिम व आरिफ को धोबी पाट व लंगोट दांव से धूल चटाई। इससे दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा दंगल क्षेत्र गूंज उठा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:06 AM (IST)
अयोध्या के बजरंगी ने बिहार के जालिम व आरिफ को चटाई धूल
अयोध्या के बजरंगी ने बिहार के जालिम व आरिफ को चटाई धूल

जागरण संवाददाता, सिकरारा(जौनपुर): श्री बाबा गोविद दास विद्यालय चौरा मोहनदास पर रविवार को अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देश के नामी-गिरामी पुरुष व महिला पहलवानों के ताल से पूरा दंगल क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस दौरान अयोध्या हनुमानगढ़ी के पहलवान बजरंगी दास ने बिहार के दो नामी पहलवान जालिम व आरिफ को धोबी पाट व लंगोट दांव से धूल चटाई। इससे दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा दंगल क्षेत्र गूंज उठा।

दंगल में बक्शा थाने के एसआई प्रमोद कुमार व आगरा के पहलवान मानिक का मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। प्रमोद ने 12 मिनट का मुकाबला चार मिनट में ही जीत लिया। अयोध्या के ही पहलवान अनूप ने दिल्ली के राहुल पहलवान को पटखनी दी, जबकि महिला पहलवानों के मुकाबले में दिल्ली की भावना ने उत्तराखंड की पहलवान नेहा तोमर को आसमान दिखाया। जौनपुर के भोलू पहलवान व मथुरा के संदीप व सत्यम जौनपुर सहित दो दर्जन से अधिक जोड़ों का मुकाबला बराबरी पर रहा।

उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। आयोजक पूर्व प्रधान गुलाब यादव, अध्यक्ष खानापट्टी गांव के प्रधान बैजनाथ यादव व संयोजक अविनाश उपाध्याय ने अतिथियों को साफा बांधकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव रहे।

इस अवसर पर फौजदार सिंह, अवनीश उपाध्याय, महादेव यादव, अच्छेलाल यादव, रामसेवक यादव, जय नारायण यादव, कृष्णचंद्र यादव, हरिनाथ यादव, उमा पहलवान, राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। संचालन रामयश यादव व आभार प्रधानाचार्य प्रभाकर मिश्र ने किया।

पूर्वांचल कुमार का अखाड़ा पर स्वागत

जासं, गौराबादशाहपुर(जौनपुर): जय बजरंग व्यायामशाला सेवईनाला स्थित अखाड़े के पहलवान लक्ष्मण यादव को पिछले दिनों हुई पूर्वांचल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्वांचल कुमार का खिताब मिलने पर रविवार को अखाड़ा पर स्वागत किया। लक्ष्मण ने इसी वर्ष नेशनल में गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है। इस मौके पर डा.ब्रजेश कुमार यदुवंशी, लालजी पहलवान, राजेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, शशिकांत यादव, रामहित यादव, तेज बहादुर यादव, विनोद यादव, छोटे यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी