बाल श्रमिकों को चिन्हित कर कराया जाए मुक्त

जागरण संवाददाता जौनपुर अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर शनिवार को श्रम एवं सेवायोजना मं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:08 PM (IST)
बाल श्रमिकों को चिन्हित कर कराया जाए मुक्त
बाल श्रमिकों को चिन्हित कर कराया जाए मुक्त

जागरण संवाददाता, जौनपुर : अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर शनिवार को श्रम एवं सेवायोजना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिग हुई। इसमें सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में चिन्हाकित बाल श्रमिकों व उनके परिवार के बारे में बताया गया। इस दौरान बाल श्रमिकों को चिन्हित कर मुक्त कराने का मंत्री ने आदेश दिया।

मीटिग में मुख्य रूप से बालश्रम के चिन्हाकन, बाल श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्यों के आर्थिक पुनर्वासन जनजागरण कार्यक्रम एवं बाल कल्याण समिति व बालश्रम उन्मूलन से संबंधित विभिन्न कानूनों व योजनाओं पर चर्चा की गई। विशेष कर कोरोना काल में खराब आर्थिक स्थिति के कारण बालश्रम रोकने को कहा गया। इस दौरान बाल श्रमिक विद्या योजना से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में मंत्री ने बताया। इस मौके पर कार्यालय में सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मान सिंह, नेहा यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी