बदलापुर महोत्सव में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री

आगामी पांच व छह नवंबर को होने वाले बदलापुर महोत्सव में शिरकत करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि योगी आईटीआई कॉलेज फायर स्टेशन व परिवहन बस डिपो का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रविवार देरशाम कार्यक्रम स्थल सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज परिसर में पहुंच विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने तैयारियों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 07:07 PM (IST)
बदलापुर महोत्सव में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री
बदलापुर महोत्सव में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री

जासं, बदलापुर (जौनपुर): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच व छह नवंबर को होने वाले बदलापुर महोत्सव में शिरकत करने पहुंचेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री आइटीआइ कालेज, फायर स्टेशन व परिवहन बस डिपो का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

कार्यक्रम स्थल सल्तनत बहादुर इंटर कालेज परिसर में पहुंच विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने तैयारियों का जायजा लिया। महोत्सव का उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व समापन समारोह कवि सम्मेलन के साथ होगा। महोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। विधायक ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। महोत्सव में जुटेंगे नामी गिरामी कलाकार

दो दिवसीय इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी नामी गिरामी कलाकर पहुंचेंगे, जिसमें सबसे चर्चित नाम हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का है। इसके अलावा गायिका अक्षरा सिंह, मैथिली ठाकुर, मोहन राठौर, निष्ठा शर्मा, रितेश पांडेय भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे।

chat bot
आपका साथी