निर्माण में उदासीनता पर तीन के खिलाफ आरोप पत्र

सामुदायिक शौचालय के निर्माण में बरती जा रही उदासीनता को लेकर क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 04:08 PM (IST)
निर्माण में उदासीनता पर तीन के खिलाफ आरोप पत्र
निर्माण में उदासीनता पर तीन के खिलाफ आरोप पत्र

जागरण संवाददाता, जौनपुर: सामुदायिक शौचालय के निर्माण में बरती जा रही उदासीनता को लेकर कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी की समीक्षा में निर्माण में बरती गई उदासीनता पर सिरकोनी ब्लाक के एक सचिव, एडीओ पंचायत करंजाकला व जलालपुर के पूर्व सहायक विकास अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है।

सिरकोनी ब्लाक के हौज गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय की जांच का जिम्मा जिला परियोजना समन्वयक अनूप सिंह को दिया गया था। उनके स्थलीय निरीक्षण में निर्माण बंद मिला। इसके साथ ही कार्य भी अधूरा है। उनकी रिपोर्ट पर सचिव अरुणेश चतुर्वेदी को आरोप पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल की समीक्षा में एडीओ पंचायत करंजाकला राजेश कुमार एवं पूर्व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी जलालपुर उदय शंकर सिंह के खिलाफ भी आरोप पत्र जारी किया गया है। सभी को एक सप्ताह के भीतर अधूरे निर्माण को हरहाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। एक साथ तीन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई से अन्य कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई है।

chat bot
आपका साथी