आंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद में छह का चालान

लाइन बाजार थाना पुलिस ने क्षेत्र के पांडेयपुर गांव की अनुसूचित बस्ती में चौरा माता मंदिर परिसर में शनिवार की शाम शिव मूर्ति के बगल में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने के विवाद में हिरासत में लिए गए छह आरोपितों का शांति भंग में चालान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:40 PM (IST)
आंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद में छह का चालान
आंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद में छह का चालान

जासं, जौनपुर: लाइन बाजार थाना पुलिस ने क्षेत्र के पांडेयपुर गांव की अनुसूचित बस्ती में चौरा माता मंदिर परिसर में शनिवार की शाम शिव मूर्ति के बगल में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने के विवाद में हिरासत में लिए गए छह आरोपितों का शांति भंग में चालान कर दिया है। दोनों पक्षों के आमने-सामने होने पर गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा मय फोर्स पहुंचे और समझा-बुझाकर शांत किया। एहतियात के तौर पर गांव में रात भर पुलिस तैनात रही। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि शिव प्रतिमा के बगल में आंबेडकर मूर्ति लगाने को लेकर अनुसूचित जाति के ही दो पक्षों में तनाव पैदा हुआ था। चौरा माता मंदिर से कुछ दूर खाली स्थान पर आंबेडकर प्रतिमा स्थापित किए जाने की सहमति बन गई है।

chat bot
आपका साथी