पांच दिनों से बड़ौदा यूपी बैंक में कैश की किल्लत

जागरण संवाददाता बदलापुर (जौनपुर) कस्बे के बड़ौदा यूपी बैंक में पांच दिन से कैश न होने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:59 PM (IST)
पांच दिनों से बड़ौदा यूपी बैंक में कैश की किल्लत
पांच दिनों से बड़ौदा यूपी बैंक में कैश की किल्लत

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर) : कस्बे के बड़ौदा यूपी बैंक में पांच दिन से कैश न होने से जरूरतमंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाताधारक पूरे दिन इंतजार करने के बाद निराश घर लौट जा रहे हैं। कैश न मिलने से ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है। इस समय शादी विवाह जैसे कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। ऐसे में लोगों को रुपयों की जरूरत पड़ती है। इसके लिए जब उक्त बैंक में रुपये निकालने के लिए जरूरतमंद पहुंचते हैं तो कैश नहीं है का जवाब कर्मियों द्वारा दिया जाता है। ऐसे में पांच दिनों से लोग परेशान हैं। गुरुवार को रुपये लेने बैंक आए विजय यादव, सत्यवान दुबे, मनभावती देवी, चनरा देवी, सीमा देवी आदि ने बताया कि पांच दिनों से बैंक का चक्कर काट रही हूं। जब आते हैं तब बताया जाता कैश नहीं है। पूरे दिन इंतजार करने के बाद वापस जाना पड़ता है। इस बाबत शाखा प्रबंधक रशीद अहमद अंसारी ने कहा कि कैश का अभाव है। कैश आता है लेकिन आते ही समाप्त हो जाता है। इस समय रुपये जमा न होने से भी समस्या विकट हो गई है।

chat bot
आपका साथी