मारपीट व फायरिग के मामले में 24 लोगों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता नौपेड़वा (जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में रविवार की शाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:07 PM (IST)
मारपीट व फायरिग के मामले में 24 लोगों पर मुकदमा
मारपीट व फायरिग के मामले में 24 लोगों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में रविवार की शाम चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट और फायरिग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से 24 लोगों के विरुद्ध सोमवार को संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। गोली से घायल युवक का बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार एक पक्ष के वादी रामसिंह चौहान की तहरीर पर दूसरे पक्ष के धीरज चौहान, नीरज चौहान, चंदन, रवींद्र चौहान, समरजीत, राजेश, सुखराम चौहान, जगदीश चौहान, सूरज व राजू के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के सूरज चौहान की तहरीर पर रामसिंह चौहान, अंकित सिंह, बबलेंद्र, आशीष, सचिन, अनुज, कृष्णा, रामेश्वर, धर्मेंद्र, संजय, अचेंद्र, श्रवण कुमार चौहान, चरनदास और साहब लाल चौहान के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने व बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

मारपीट के दौरान अवैध असलहे से चलाई गई गोली कमर में लगने से घायल 30 वर्षीय श्रवण कुमार चौहान को जिला अस्पताल से रात में ही बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी