शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज

शादी कराने का झांसा देकर पटना की किशोरी को मड़ियाहूं लाकर दुष्कर्म किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देररात मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता की रिश्ते में नानी लगने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:06 PM (IST)
शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज
शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, मड़ियाहूं (जौनपुर): शादी कराने का झांसा देकर पटना की किशोरी को मड़ियाहूं लाकर दुष्कर्म किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देररात मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता की रिश्ते में नानी लगने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दुष्कर्म करने वाले आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है। पीड़िता का शुक्रवार को महिला कांस्टेबल की अभिरक्षा में जिला महिला चिकित्सालय भेजकर मेडिकल मुआयना कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि किशोरी को गत नौ जनवरी को उसकी फुफेरी नानी अपने घर लाई थी। नानी ने पड़ोस के एक युवक से शादी कराने की बात कहकर उसके साथ कमरे में भेज दिया। युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपित के साथ शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता को लेकर गुरुवार को उसके माता-पिता कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित नानी तेजिया देवी को हिरासत में ले लिया है। आरोपित राजू निवासी चित्रकूट की तलाश की जा रही है, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तस्कर गिरफ्तार, पौने पांच किलो गांजा बरामद

जागरण संवाददाता, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय पुलिस ने एक तस्कर को करीब पौने पांच किलो गांजा संग गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा व गौरा चौकी प्रभारी एसआइ वरुणेंद्र राय ने पुलिस जवानों के साथ गौरा गांव के पास शुक्रवार को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग कर रहे थे। झोला लेकर आता दिखा एक व्यक्ति भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में झोले से चार किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित गुलाब गिरि निवासी गांव मुरारपुर, कोतवाली केराकत का एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी