मार्केटिग आफिसर बनकर ठगी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता जौनपुर मार्केटिग आफिसर बनकर विभिन्न जिलों में लाखों की ठगी करने के अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 08:02 PM (IST)
मार्केटिग आफिसर बनकर ठगी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
मार्केटिग आफिसर बनकर ठगी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, जौनपुर: मार्केटिग आफिसर बनकर विभिन्न जिलों में लाखों की ठगी करने के आरोपित पर सदर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में पांच दिसंबर को एफआइआर दर्ज हुई।

हरीश सेठी निवासी ओलंदगंज ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराया है कि वह इंदिरा मार्केट में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान चलाता है। नवंबर 2019 में सतीश कुमार पांडेय नामक व्यक्ति आया और खुद को एस पावर स्टोरेज प्रतापगढ़ की कंपनी का मार्केटिग आफिसर बताकर वादी से प्रति बैटरी 540 रुपये का सौदा किया। 28 नवंबर 2019 को 1.8 लाख एवं 12 दिसंबर 2019 को 29 हजार रुपये अपने खाते से सतीश कुमार पांडेय द्वारा बताए गए फर्म के खाते में ट्रांसफर किया। बाद में वह बैटरी देने में हीलाहवाली करने लगा। 15 मार्च 2020 को सुबह नौ बजे सतीश घर आया और कहा कि माल लेकर आया हूं। होटल के सामने गाड़ी पंचर हो गई है। वादी होटल के पास गया। देखा गाड़ी मौजूद थी। माल रखा था। चालक चक्का बदल रहा था। विश्वास में आकर वादी ने तीन इनवाइस (फार्म) पर सतीश के कहने पर दस्तखत कर दिया और घर चला आया। काफी इंतजार के बाद माल नहीं आया तो वह वापस होटल के पास गया। वहां गाड़ी और सतीश दोनों नदारद थे। फोन किया तो मोबाइल फोन बंद मिला। जांच में पता चला कि ऐसी कोई कंपनी प्रतापगढ़ में नहीं है।

chat bot
आपका साथी