ईट भट्ठा मालिक को पीटने व बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज

जौनपुर ईंट भट्ठा मालिक से दो लाख रुपये लूटने और अपहरण कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 05:24 PM (IST)
ईट भट्ठा मालिक को पीटने व बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज
ईट भट्ठा मालिक को पीटने व बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): ईंट भट्ठा मालिक से दो लाख रुपये लूटने और अपहरण कर पीटने की मंगलवार को हुई घटना में पुलिस ने बंधक बनाकर मारने-पीटने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस लूट की बात को झूठ बता रही है। भट्ठा मालिक का आरोप है कि पुलिस ने उस पर दबाव डालकर अपने मन मुताबिक तहरीर लेकर कार्रवाई की है।

केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरौनी निवासी सचिन सिंह का वाराणसी के मोहांव में एस मार्क ईट भट्ठा है। वह मंगलवार की सुबह बाइक से भट्ठे पर जा रहे थे। उनका कहना है कोयला व्यवसायी को भुगतान के लिए वह दो लाख रुपये बाइक की डिक्की में रखे हुए थे। थानागद्दी-वाराणसी मार्ग पर नाऊपुर के पास पांच की संख्या में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रोककर असलहे के बल पर पीटते हुए डिक्की से रुपये लूट लिए। इसके बाद उन्हें जबरन स्कार्पियो में बैठाकर बराई गांव की तरफ भाग गए। दो घंटे तक वह घुमाते रहे। बराई गांव के पास कुछ लोगों को देखकर जब उन्होंने शोर मचाया तो खुद को ग्रामीणों से घिरता देख बदमाश वाहन से उतार कर भाग गए। घायल सचिन ने अपने भाई व पुलिस को फोन पर आपबीती बताई। उपचार कराने के बाद सचिन ने कोतवाली में तहरीर दी। उनका आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाने के साथ ही धमकी देकर तहरीर बदलवा दी। दूसरी तहरीर लेकर दीपक सिंह, आशीष सिंह, पंकज यादव निवासी केराकत व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देने व बंधक बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी