दो के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता थानागद्दी (जौनपुर) बुधवार की देर शाम कस्बे के पुराने चौराहे पर जिस युवक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 09:10 PM (IST)
दो के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार
दो के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, थानागद्दी (जौनपुर): बुधवार की देर शाम कस्बे के पुराने चौराहे पर जिस युवक को गोली मारी गई थी, उसके भाई की तहरीर पर केराकत कोतवाली पुलिस ने दो नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। वैसे करीब दर्जन आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वाराणसी में भर्ती युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मालूम हो कि करीब साढ़े सात बजे कस्बे का ही निवासी सुजीत कुमार प्रजापति उर्फ पिटू (34) पुत्र कन्हैया लाल प्रजापति कुछ दोस्तों संग चौराहे पर पुलिस चौकी के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसके दोस्तों में से ही एक ने तमंचे से गोली मार दी। गोली गले को बेंधती हुई पार हो गई। घटना से पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। घायल युवक को स्वजनों ने वाराणसी ले जाकर भर्ती कराया। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से पुलिस को खोखा मिला। घायल युवक के भाई जगदीश प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपितों में से एक कस्बा के ही निवासी आरोपित पिटू दुबे को गुरुवार की दोपहर दो बजे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गोमती नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी (सिटी) ने बताया कि घायल युवक की हालत अब खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी