अभिनेता सैफ अली खान समेत तीन के खिलाफ वाद दर्ज

जागरण संवाददाता जौनपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) आलोक वर्मा की अदालत ने बालीवुड अभिनेता सैफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:23 PM (IST)
अभिनेता सैफ अली खान समेत तीन के खिलाफ वाद दर्ज
अभिनेता सैफ अली खान समेत तीन के खिलाफ वाद दर्ज

जागरण संवाददाता, जौनपुर: न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) आलोक वर्मा की अदालत ने बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अयूब व डाइरेक्टर अली अब्बास के विरुद्ध वाद दर्ज कर लिया है। वेब सीरीज तांडव में देवाधिदेव महादेव व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के संबंध में अमर्यादित व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर आरोपितों के विरुद्ध दाखिल वाद को बहस में पोषणीय पाते हुए कोर्ट ने यह कार्रवाई की। इस पर अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।

जोगियापुर निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दरखास्त दिया। इसमें लिखा कि गत शुक्रवार को सैफ अली खान आदि कलाकारों की वेब सीरीज तांडव अमेजन प्राइम पर प्रसारित हुई। इसमें अभिनेता जीशान अयूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के रूप में त्रिशूल, डमरू लेकर मंच पर संबोधित कर रहे हैं। संचालक ने उनसे पूछा कि भोलेनाथ कुछ करिए रामजी के फालोअर्स तो इंटरनेट मीडिया पर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस पर जीशान कहते हैं क्या करूं अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज कर दूं। उसने कहा कि आप कुछ अलग करिए जिससे मसालेदार व धमाकेदार वातावरण हो जाए। वेब सीरीज में भगवान शिव व भगवान राम का मजाक उड़ाया गया है। इसके अलावा सीरीज में एक सीन में महिलाओं व जाति व्यवस्था के संदर्भ में नकारात्मक चित्रण किया गया है। दोनों दृश्यों व संवाद को 17 जनवरी को वादी व गवाह सूर्य प्रकाश सिंह, मान सिंह, रवि पाल, विवेक तिवारी, निलेश निषाद, विनोद श्रीवास्तव आदि ने देखा व सुना। इससे वादी और गवाहों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। लगातार फिल्मों व वेब सीरीज में देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना बालीवुड में ट्रेंड जैसा हो गया है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए देश में अस्थिरता व अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है। सनातन धर्म के प्रति नकारात्मक चित्रण कर हम लोगों को आराध्य देवताओं से दूर कर मतांतरण व दंगा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इससे समाज में शत्रुता, घृणा व वैमनस्यता पैदा हो रही है।

chat bot
आपका साथी