फर्जी बैनामे की शिकायत पर सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

कोतवाली पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व कथित तौर पर फर्जी ढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:15 PM (IST)
फर्जी बैनामे की शिकायत पर सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
फर्जी बैनामे की शिकायत पर सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): कोतवाली पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व कथित तौर पर फर्जी ढंग से बैनामा किए जाने के मामले में सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। पुलिस का कहना है कि गहराई से तहकीकात के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र के करौर गांव निवासी राधेश्याम पांडेय की भूमि का गत 25 अक्टूबर को तहसील के रजिस्ट्री दफ्तर में फर्जी तरीके से बैनामा किया गया था। एक दिसंबर को बैनामा संबंधी नोटिस मिलने पर राधेश्याम हक्का-बक्का रह गए। अगले दिन रजिस्ट्री दफ्तर में छानबीन करने पहुंचे तो पता चला कि किसी अन्य को उनकी जगह खड़ा कर उनकी भूमि का बैनामा रावती चंद निवासी हौज पोखरा जफराबाद को कर दिया गया है। उन्होंने दो दिसंबर को ही आपत्ति दाखिल की। तीन दिसंबर को दफ्तर से रजिस्ट्री की नकल निकलवाई। सात दिसंबर को कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने क्रेता रावती चंद पुत्र राजाराम निवासी हौज पोखरा जफराबाद, लेखक केशव प्रसाद सिंह, गवाहों राकेश सिंह पुत्र कृष्णचंद सिह निवासी ठाणे (महाराष्ट्र), राम जतन पुत्र महादेव निवासी चौरा संतदास थाना सिकरारा, वकील कमलेश कुमार, खाताधारक धीरेंद्र कुमार निवासी अहमदपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, फर्जी विक्रेता राधेश्याम पुत्र राजाराम निवासी अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। भूमि 14.80 लाख रुपये में बेची गई थी। भुगतान के तौर पर धीरेंद्र कुमार के यूनियन बैंक गरियांव शाखा के एकाउंट में 14 लाख रुपये चेक के माध्यम से जमा किए गए थे। बाकी 80 हजार रुपये फर्जी तरीके से राधेश्याम को नकद दिए गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

chat bot
आपका साथी