पिता-पुत्र समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंवरदह गांव में रविवार की रात वृद्ध क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 05:01 PM (IST)
पिता-पुत्र समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार
पिता-पुत्र समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जौनपुर : लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंवरदह गांव में रविवार की रात वृद्ध की गोली मारकर हत्या के मामले में नामजद चार आरोपितों में से एक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

मृत रामजीत यादव के पुत्र देवी लाल की तहरीर के अनुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे उनके चाचा जवाहिर लाल टहलने गए थे। गांव के ही सत्यम मिश्र व शिवम मिश्र ने गाली-गलौच करते हुए उनकी पिटाई कर दी थी। घर आकर उनके घटना की जानकारी देने पर पिता रामजीत, चाचा जवाहिर व हीरालाल के साथ उलाहना देने गए थे। इसी दौरान शिवम मिश्र ने असलहा निकालकर रामजीत की गोली मारकर हत्या कर दी। रात में ही एसपी राज करन नय्यर ने गांव में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों में से एक नीरज मिश्र पुत्र स्वामीनाथ को मंगलवार की सुबह इब्राहिमाबाद मोड़ से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने शव घर ले जाने से रोका, रामघाट पर कराई अंत्येष्टि

सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन रामजीत का शव गांव लेकर जाना चाहते थे। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इसकी इजाजत नहीं दी। तब देर शाम रामघाट अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्येष्ठ पुत्र देवीलाल यादव ने मुखाग्नि दी। मिठाई व चाय बेचकर चलाते थे परिवार की आजीविका

जासं, सिकरारा (जौनपुर): मृत रामजीत गांव के चौराहा पर मिठाई व चाय की दुकान खोले थे। इसी से परिवार की आजीविका चलाते थे। बड़े पुत्र देवीलाल यादव दुकान चलाने में हाथ बंटाते थे। रामजीत चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। पिछले पंचायत चुनाव में उनके छोटे भाई जवाहिर प्रधान का चुनाव हार गए थे। इस बार भी वे लड़ने की तैयारी कर रहे थे। क्या कह रहे हैं आरोपितों के स्वजन

हत्या में आरोपितों के स्वजन का आरोप है कि जवाहिर शराब के नशे में घर पहुंचकर अपशब्द कह रहे थे। इसी पर डांटकर भगा दिया गया था। इसके बाद करीब तीन दर्जन लोग लाठी-डंडे व राड लेकर घर धावा बोलकर पिटाई करने लगे। महिलाओं व बच्चों को भी पीटा। वाहनों व सामानों को तोड़फोड़ डाला। घर में घुसकर लूटपाट भी की। इसी दौरान हमलावरों में से ही किसी ने अवैध शस्त्र से गोली चला दी जो रामजीत को लग गई। हमले में नीरज मिश्रा, पुष्पलता व सुंदरम घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी