रास्ता जाम करने पर 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा

क्षेत्र के कारो गांव के पास सोमवार को जर्जर सड़क को लेक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 07:18 PM (IST)
रास्ता जाम करने पर 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा
रास्ता जाम करने पर 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, बरसठी (जौनपुर): क्षेत्र के कारो गांव के पास सोमवार को जर्जर सड़क को लेकर जाम करने वाले जज सिंह अन्ना समेत 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है।

कारो गांव के पास वरुणा नदी पुल पार कर भदोही जिले को जाने वाली सड़क काफी वर्षों से खराब है। कई बार विभाग व जन प्रतिनिधियों से कहने के बाद भी मरम्मत न होने नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह जाम लगा दिया था। जाम की सूचना पर कई थानों की पुलिस व एसडीएम मड़ियाहूं मंगलेश दुबे ने पहुंचकर जाम करने वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। करीब चार घंटे के प्रयास के बाद सड़क जल्द बनवाए जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त किया। बिना किसी सूचना के सड़क जाम करने से लोगों को जाम से परेशानी हुई। पुलिस ने जाम करने वाले 150 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पहले मामले को बताने में टाल मटोल करते रहे, लेकिन बाद में बताया कि जज सिंह अन्ना समेत 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

chat bot
आपका साथी