कैडेट्स ने राइफल पकड़ साधा निशाना

टीडी कालेज के पीली कोठी में 98 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मंगलवार को कैंप कमांडेंट कर्नल गोविद सिंह कन्याल के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों को फायरिग का प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:18 PM (IST)
कैडेट्स ने राइफल पकड़ साधा निशाना
कैडेट्स ने राइफल पकड़ साधा निशाना

जागरण संवाददाता, जौनपुर : टीडी कालेज के पीली कोठी में 98 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मंगलवार को कैंप कमांडेंट कर्नल गोविद सिंह कन्याल के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों को फायरिग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें राइफल पकड़ने व सटीक स्थान पर निशाना लगाने की तकनीकी सिखाई गई। इसके साथ ही इसकी बारीकियों से भी अवगत कराया गया। शिविर में कैडेटों को राइफल खोलने व जोड़ने की पारंगत बताई गई। फायरिग प्रशिक्षण से पूर्व कैडेट्स को परेड ड्रील व सलामी की भी जानकारी दी गई। फायरिग सूबेदार ईश्वर थापा कालूराम की देखरेख संपन्न हुआ। इस दौरान सूबेदार एसएस मिश्र, मेजर गुरुदयाल सिंह, सुनील कुमार व लेफ्टिनेंट विनय कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी