जंघई जंक्शन पर खड़ी हुई बुंदेलखंड एक्सप्रेस, यात्रियों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता मीरगंज (जौनपुर) वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड के थरवई-फाफामऊ स्टेशन के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
जंघई जंक्शन पर खड़ी हुई बुंदेलखंड एक्सप्रेस, यात्रियों ने किया हंगामा
जंघई जंक्शन पर खड़ी हुई बुंदेलखंड एक्सप्रेस, यात्रियों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, मीरगंज (जौनपुर): वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड के थरवई-फाफामऊ स्टेशन के बीच डीएमटी ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण जंघई-प्रयागराज रूट बाधित हो गया है। इसके चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। जंघई में बुंदेलखंड के रुकने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद परिवर्तित मार्ग से इन्हें गंतव्य को रवाना किया गया।

थरवई-फाफामऊ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर काम होने के साथ ब्लाक लिया गया था। ब्लाक क्लीयर होने पर पर गिट्टी गिराने वाली डीएमटी ट्रेन जैसे ब्लाक स्थल पर पहुंची कि पटरी से नीचे उतर गई। जिसके कारण रूट बाधित हो गया। रूट बाधित होने से ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। तब तक बनारस से कुर्ला जा रही कामायनी एक्सप्रेस थरवई स्टेशन पहुंच चुकी थी। कामायनी को थरवई में रोक दिया गया। इसी बीच बनारस से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस जंघई स्टेशन पर पहुंच गई। जिसे दो घंटे तक तक जंघई स्टेशन पर रोक दिया गया। सही जानकारी न होने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। रेल कर्मियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बाद में ट्रेनों को प्रतापगढ़ के रास्ते रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी