बृजेश को हिदी विभूषण व वाचस्पति सम्मान

जागरण संवाददाता जौनपुर केबी हिदी सेवा न्यास(पंजीकरण) बदायूं की तरफ से सातवें अंतरराष्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 03:54 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 03:54 PM (IST)
बृजेश को हिदी विभूषण व वाचस्पति सम्मान
बृजेश को हिदी विभूषण व वाचस्पति सम्मान

जागरण संवाददाता, जौनपुर : केबी हिदी सेवा न्यास(पंजीकरण) बदायूं की तरफ से सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में रविवार को बिसौली (बदायूं) के आरके इंटरनेशनल स्कूल बिसौली में संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर सतीश चंद शर्मा सुधांशु ने प्रदान किया। मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी हिदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डाक्टर खेमसिंह लहेरिया, विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू के प्रोफेसर देवीलाल पंत रहे। देश के 18 राज्यों के सौ से अधिक विद्वान, हिदी सेवी, साहित्यकार, पत्रकार व प्रोफेसर भी उपस्थित थे। यह सम्मान श्री राय को उनके गीत-काव्य संग्रह कितना सलोना रूप तुम्हारा के लिए दिया गया। जिसमें सम्मान पत्र के साथ स्मृतिचिह्न, अंगवस्त्रम, 10 पुस्तकें व नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

chat bot
आपका साथी