मुठभेड़ में बाइक चोर को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता चंदवक (जौनपुर) चंदवक पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को तड़के बलरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:14 PM (IST)
मुठभेड़ में बाइक चोर को लगी गोली, तीन गिरफ्तार
मुठभेड़ में बाइक चोर को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चंदवक (जौनपुर) : चंदवक पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को तड़के बलरामपुर गांव के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की तरफ से हुई फायरिग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश के साथ ही उसके दो और साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए। बदमाशों के पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की दो बाइक बरामद हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां वाराणसी भेज दिया गया।

एएसपी सिटी डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि चंदवक क्षेत्र में रात के समय गश्त व चेकिग चल रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक अपराधी नरकटा फोक की ओर से बलरामपुर गांव की तरफ आ रहा है। उसके दो अन्य साथी भी चोरी की मोटरसाइकिल से बलरामपुर आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। तभी नरकटा फोक की तरफ से आने वाले एक बाइक सवार को रोका गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिग में उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस जब उसे पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम राज बहादुर भारती उर्फ सनी निवासी आदमपुर थाना लाइन बाजार बताया। बताया कि बाइक चोरी की है। इसके बाद उसे इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया। थोड़ी ही देर बाद वहीं से उसके दो अन्य साथी भी एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आशीष कुमार निवासी रसड़ा व साहिल गौतम निवासी नयनसंड थाना गौराबादशाहपुर बताया। जांच में पता चला कि सभी शातिर वाहन चोर हैं। चंदवक व आसपास के थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी किया करते हैं। इसी रास्ते बाइक बेचने के लिए वाराणसी जाते थे।

chat bot
आपका साथी