भगत सिंह की मनाई गई जन्मतिथि

समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को दूसरे दिन प्रभारी नियुक्त होकर आए नरेंद्र यादव की उपस्थिति में सब्जी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क में जयंती मनाई गई। भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आम नीम बरगद के पौधों का रोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:07 PM (IST)
भगत सिंह की मनाई गई जन्मतिथि
भगत सिंह की मनाई गई जन्मतिथि

जागरण संवाददाता, जौनपुर : समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को दूसरे दिन प्रभारी नियुक्त होकर आए नरेंद्र यादव की उपस्थिति में सब्जी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क में जन्मतिथि मनाई गई। भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आम, नीम, बरगद के पौधों का रोपण किया गया। प्रभारी नरेंद्र यादव ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जैसे युवा देश भक्तों ने छोटी आयु में ही अपने प्राणों का बलिदान देकर देश के आजादी की नींव रखने का काम किया। सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्र ने कहा कि हमें भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, सपा छात्रसभा जिला महासचिव अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवा यादव, प्रशांत यादव, प्रियांशु साहू, अवनीश यादव, शिवा, हिमांशु साहू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी