अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही सड़कें

नगर में वन-वे सिस्टम प्रणाली के शुरूआत के बाद सफर आसान तो हुआ, लेकिन वाहनों के जगह-जगह बेतकीब ढ़ंग से खड़े होने की वजह से कई चौराहों पर अभी भी जाम लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:04 PM (IST)
अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही सड़कें
अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही सड़कें

जागरण संवाददाता, जौनपुर: नगर में वन-वे सिस्टम प्रणाली के शुरूआत के बाद सफर आसान तो हुआ, लेकिन वाहनों के जगह-जगह बेतकीब ढ़ंग से खड़े होने की वजह से कई चौराहों पर अभी भी जाम लग रहा है। नगर के व्यस्तम मछलीशहर पड़ाव के करीब दुकानदारों ने पूरी सड़क पर कब्जा जमा रखा है। यहां दुपहिया वाहनों की सर्वि¨सग की जाती है। दिन भर वाहनों के भरमार की वजह से आम लोगों को राह चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद दोबारा वही हाल हो जाता है।

अतिक्रमण की वजह से सड़कें सिकुड़ती जा रही हैं, जिससे राह चलना मुश्किल हो रहा है। नईगंज बाईपास, जेसीज व सिपाह चौराहे पर बेतरकीब वाहनों की वजह से आए दिन जाम लगता है। हालांकि इन स्थानों पर लगने वाले जाम के लिए रेलवे क्रा¨सग भी एक बड़ी वजह है। महत्वपूर्ण स्थान होने के बावजूद आज तक यहां ओवर ब्रिज नहीं बन सका। कई बार एक साथ दो ट्रेनों थोड़े-थोड़े अंतराल पर पास कराने की वजह से क्रा¨सग काफी देर के लिए बंद कर दिया जाता है, जिसमे पूरा शहर प्रभावित होता है। स्कूली बसों के जाम में फंसने पर स्थिति और खराब हो जाती है। स्थानीय लोगों को जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से कुछ माह पूर्व वन-वे सिस्टम प्रणाली लागू कर दिया गया है। इसका व्यापक असर भी पड़ा है, लेकिन सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े हो रहे वाहन शहर की सूरत को बिगाड़ रहे हैं। ओलन्दगंज के अलावा चहारसू, कोतवाली व कचहरी रोड जाम लगने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

.....

पूरी सड़क पर कब्जा: मछलीशर पड़ाव के करीब कमला टॉकीज वाली सड़क के दोनों ओर गैरेज वालों ने सड़क पर कब्जा जमा लिया है। मोटरसाइकिल की सर्वि¨सग होने की वजह से सड़क पर पूरे जाम जैसी स्थिति रहती है। गैरेज वालों ने पटरियों तक को नहीं छोड़ा है। पुलिस की ओर से अभियान चलाने के बाद तस्वीर बदलती जरूर है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से हालात पहले जैसे हो जाते हैं।

......

वन-वे सिस्टम नगर में लगने वाले जाम तकरीबन समाप्त हो गया है। कई बार चेतवानी के बाद भी वाहन चालक सड़क व दुकानों के आस-पास वाहनों आड़े-तिरछे लगाने की आदत नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

विजय प्रताप ¨सह, टीएसआई

chat bot
आपका साथी