पीडी के निर्देश पर चंद्रकला के घर पहुंचे बीडीओ

परियोजना निदेशक के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:20 PM (IST)
पीडी के निर्देश पर चंद्रकला के घर पहुंचे बीडीओ
पीडी के निर्देश पर चंद्रकला के घर पहुंचे बीडीओ

जागरण संवाददाता, जौनपुर: परियोजना निदेशक के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं राजीव कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ शुक्रवार को अहिरौली पहुंचकर विधवा चंद्रकला सिंह को आवास देने के संबंध में जांच-पड़ताल की। खंड विकास अधिकारी ने गांव पहुंचकर चंद्रकला के गिरे हुए मकान को देखकर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी।

दैनिक जागरण ने अपने गुरुवार के अंक में डीएम के आश्वासन के बाद भी विधवा को नहीं मिला आवास की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अहिरौली शीतलगंज निवासिनी चंद्रकला सिंह पत्नी स्वर्गीय विनोद सिंह के एकमात्र कमाऊ पूत विनीत सिंह की किडनी की बीमारी के कारण इलाज के अभाव में वाराणसी में 19 अप्रैल को मौत हो गई थी। खबर को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने विधवा को आवास, पेंशन व राशन कार्ड सहित अन्य सरकारी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सरकारी महकमे की लापरवाही के चलते चंद्रकला का मात्र राशन कार्ड ही बन पाया था।

chat bot
आपका साथी