बैंक कर्मियों पर खाते से 46 हजार निकाल लेने का आरोप

बड़ौदा यूपी बैंक की सुरेरी शाखा के कर्मचारियों पर ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:54 PM (IST)
बैंक कर्मियों पर खाते से 46 हजार निकाल लेने का आरोप
बैंक कर्मियों पर खाते से 46 हजार निकाल लेने का आरोप

जागरण संवाददाता, सुरेरी (जौनपुर): बड़ौदा यूपी बैंक की सुरेरी शाखा के कर्मचारियों पर एक ग्राहक ने खाते से 46 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया है। शिकायत पर बैंक मैनेजर ने गलती से आधार कार्ड दूसरे के खाते में फीड कर दिए जाने और उस ग्राहक के रुपये निकाल लेने की बात कहते हुए एक सप्ताह में वापस कराने का आश्वासन दिया। पीड़ित की तहरीर पर सुरेरी पुलिस एफआइआर दर्ज किए बिना छानबीन में जुटी है।

सुरेरी गांव के विश्राम पाल उक्त बैंक में बचत खाता है। विश्राम पाल के अनुसार उसने अपनी गाढ़ी-कमाई से बचाकर खाते में रुपये जमा किए थे। करीब एक माह पूर्व जरूरत होने पर वह रुपये निकालने बैंक पहुंचा तो बताया गया कि खाते में रुपये नहीं हैं। विश्राम पाल के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसके हंगामा करने पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक कर्मियों की गलती से उसके खाते से किसी और का आधार कार्ड नंबर लिक हो गया है। उसी ने खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए हैं। प्रयास कर एक सप्ताह में रुपये खाते में वापस करा दिए जाएंगे। खाताधारक ने इसकी शिकायत बैंक के उच्चाधिकारियों से भी उसी समय की थी। विश्राम पाल का आरोप है कि वह तभी से बैंक का चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक रुपये खाते में वापस नहीं कराए गए हैं। शुक्रवार को थाने में दी गई तहरीर में विश्राम पाल ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारियों ने साजिश कर खाते से रुपये गायब किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी