गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

जागरण संवाददाता मड़ियाहूं (जौनपुर) गर्भवती महिलाओं व बच्चों की देखरेख के सही तौर-तरीक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:32 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

जागरण संवाददाता, मड़ियाहूं (जौनपुर) : गर्भवती महिलाओं व बच्चों की देखरेख के सही तौर-तरीकों को बताने के लिए गुरुवार को सामुदायिक केंद्र गौहर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डाक्टर अंकिता राज पहुंची। मौका था आकांक्षा समिति के तत्वाधान में गोद भराई एवं अन्न प्रासन संस्कार कार्यक्रम का। इसमें बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान कौन सी सावधानी बरते और कब कौन से टीके लगवाने चाहिए।

मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डाक्टर अंकिता राज ने कहा कि महिलाएं अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखें। शौचालय का प्रयोग करें। गर्भवती माताओं से कहा कि जिस प्रकार वह अपने परिवार के भोजन आदि पर ध्यान देती हैं ठीक उसी प्रकार अपना ध्यान रखें। पौष्टिक भोजन अवश्य लें जिससे बच्चे कुपोषित न हो। उनके हाथों से बच्चों का अन्नप्रासन व महिलाओं की गोद भराई हुई। महिलाओं की जांच कराकर दवाइयों का वितरण किया तो परिसर में पौधरोपण भी किया।

इस मौके पर हर्ष सिंह, प्रधान संतोष कुमार गिरी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्र व संचालन सीडीपीओ दीपक चौबे ने किया।

chat bot
आपका साथी