स्वच्छता के प्रति हर घर व गांव में फैलानी होगी जागरुकता

जागरण संवाददाता जौनपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:08 PM (IST)
स्वच्छता के प्रति हर घर व गांव में फैलानी होगी जागरुकता
स्वच्छता के प्रति हर घर व गांव में फैलानी होगी जागरुकता

जागरण संवाददाता, जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज व प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक से लेकर 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।

इसके तहत प्रत्येक घर, गांव-शहर, कस्बे आदि स्थानों पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जनपद को स्वच्छ रखने में लोग स़फाईकर्मियों का सहयोग करें। सरकार प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाकर स्वच्छता के क्षेत्र में नए आयाम ला रही है। कूड़ निस्तारण के लिए सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया गया है, जिससे काफी हद तक समस्याओं का समाधान हुआ है। विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि स्वच्छता दिनचर्या का अंग बन जाए तो अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एडीएम भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, डीएसटीओ आरडी यादव, डीपीआरओ संतोष कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी