पीएचसी रसूलाबाद से निकली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता जौनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में गुरुवार को जन-जागरूकता रैली निक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:23 PM (IST)
पीएचसी रसूलाबाद से निकली जागरूकता रैली
पीएचसी रसूलाबाद से निकली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता जौनपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में गुरुवार को जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इसी दौरान संचारी रोग रोकथाम, कोविड वैक्सीनेशन,क्लस्टर मीटिग, जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर आनंद प्रकाश ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहुओं को क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जल जमाव को रोकेने, कोरोना वैक्सीनेशन तथा योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के संसाधनों के प्रति जागरूक करने तथा सुरक्षित और संस्थागत प्रसव कराने पर बल देने का दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मच्छर जनित रोगों का सबसे बड़ा कारण जलभराव होता है। अनावश्यक रूप से कहीं जलभराव न हो इस पर विशेष ध्यान देना है। रैली में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ यूनिसेफ की बेबी टीना, आलोक यादव आदि ने प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी