सड़क हादसों में कमी लाने को निकाली जागरूकता रैली

प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:19 PM (IST)
सड़क हादसों में कमी लाने को निकाली जागरूकता रैली
सड़क हादसों में कमी लाने को निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, जौनपुर: प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बेतहाशा बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को सुरक्षित यातायात की जानकारी देने के साथ ही यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया गया।

विधायक डाक्टर लीना तिवारी, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, विधायक दिनेश चौधरी, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक नगर डाक्टर संजय कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ, दो पहिया वाहन चालकों की रैली को रवाना किया। इसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखे पंफ्लेट व तख्तियां लेकर चल रहे थे। जागरूकता रैली कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखकर शारीरिक दूरी एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन रखते हुए नगर भ्रमण करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में पहुंची, यहां उक्त रैली एक कार्यशाला में तब्दील हो गई। कार्यशाला में एआरटीओ एसपी सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाया गया। लोगों से अपील किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें। इस अवसर पर टीआइ जीडी शुक्ल ने उपस्थित जनमानस से कहा कि सड़क पर चलते समय सतर्क रहे। इसी क्रम में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कन्हैया राय, नारायण सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के साथ यातायात पुलिस के समस्त कर्मचारी एवं समस्त प्रवर्तन कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी