मधुमेह दिवस पर निकली जागरूकता रैली

विश्व मधुमेह दिवस पर बुधवार को जिलेभर में रैली निकालकर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर जगह-जगह गोष्ठियों को आयोजन हुआ। शिविर में जांच कर विशेषज्ञों ने सलाह दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:20 PM (IST)
मधुमेह दिवस पर निकली जागरूकता रैली
मधुमेह दिवस पर निकली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, जौनपुर: विश्व मधुमेह दिवस पर बुधवार को जिले भर में रैली निकालकर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर जगह-जगह गोष्ठियों को आयोजन हुआ। शिविर में जांच कर विशेषज्ञों ने सलाह दी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर विशाल जन जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। जिसमें इंडियन पैरा मेडिकल कालेज, कुंवर हरिवंश ¨सह पैरामेडिकल कालेज, एनसीसी कैडेट, टीडी कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया।

दीवानी न्यायालय परिसर में नि:शुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच हेतु शिविर लगाकर लगभग 900 अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों व अधिकारियों का जांच की गई। जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य न्यायाधीशों द्वारा जांच कराई गई। गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण, नोडल अधिकारी एनसीडी आरएस कुशवाहा, बार काउंसिल अध्यक्ष बैजनाथ पाठक, महामंत्री बरसातू राम सरोज, सीएमओ डा. रामजी पांडेय आदि ने विचार व्यक्त किया गया। गोष्ठी का संचालन डा. एसके यादव द्वारा किया गया।

इसी क्रम में कृष्णा हार्ट केयर परिसर में सिस्टोपिक लेबोरेट्रीज द्वारा लगाए गए शिविर में 250 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की गई। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेंद्र देव ¨सह ने बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. मधु शारदा, श्रीमती सुमन ¨सह, डा. मन मोहन ¨सह, डा. अशोक पटेल आदि मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज के अधीक्षक डा. श्रवण यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा. जावेद कान, राज कुमार ¨सह, समाजसेवी विकास तिवारी, आलोक राय, विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे। सीएचसी मछलीशहर के अधीक्षक डा. रफीक फारुकी की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। इसमें डा. आरपी विश्वकर्मा, डा. आरके यादव, डा.मो. फरीद सिद्दीकी, डा. अमरनाथ ने लोगों को जागरूक किया। बयालसी इंटर कालेज जलालपुर में भी गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें डा. नंदिनी जायसवाल, डा. गुंजन गुप्ता, प्रधानाचार्य डा. शैलेंद्र ¨सह ने बीमारी पर विस्तार से प्रकाश डाला। सीएचसी डोभी के तत्वावधान रैली निकाली गई। इसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरीबारी के बच्चे शामिल रहे। अधीक्षक डा. एसके वर्मा सहित अन्य चिकित्सकों ने जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी