क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों को आशा कार्यकर्ता करेंगी चिन्हित

जागरण संवाददाता जौनपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को टीबी चिकित्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:54 PM (IST)
क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों को आशा कार्यकर्ता करेंगी 
चिन्हित
क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों को आशा कार्यकर्ता करेंगी चिन्हित

जागरण संवाददाता, जौनपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को टीबी चिकित्सालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में 18 नवंबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही 19 अक्टूबर से एक नवंबर तक दस्तक अभियान भी चलेगा, जिसमें आशा कार्यकर्ता लोगों की स्क्रीनिग कर क्षय रोगियों, फाइलेरिया डिफार्मिटी और कुपोषित बच्चों को चिह्नित करेंगी। वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी(एसीएमओ) डाक्टर एसपी मिश्र ने बताया कि संचारी रोग उन्मूलन अभियान उन माध्यमों को खत्म करने के लिए चलाया जाता है जो कि रोगों के वाहक होते हैं। मलेरिया के वाहक डेंगू मच्छर, कालाजार के सैंडफ्लाई आदि का उन्मूलन करने के लिए साफ-सफाई और दवाओं का छिड़काव किया जाता है। वहीं दस्तक अभियान एक सर्वे जैसा अभियान है। इसमें आशा कार्यकर्ता आदि घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करते हैं। यह देखने की कोशिश करते हैं कि कोई मरीज तो नहीं है। मरीज मिलने पर उसमें रोग पैदा होने के कारणों को जानने की कोशिश की जाती है। जिला मलेरिया अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण कर लोगों से चार बिदुओं पर जानकारी लेंगी। इसके माध्यम से बुखार के मरीज, इंफ्यूएंजा की तरह सर्दी खांसी के मरीज, क्षय रोग संभावित लक्षणों वाले तथा कुपोषित रोगियों को चिह्नित करने का प्रयास करेंगी। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर बीपी सिंह, टीबी चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डीके गिरी, डाक्टर अतुल श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम समन्वयक टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सलिल यादव, सीडीपीओ नगर क्षेत्र मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी