अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था का लिया जायजा

जासं, सिकरारा (जौनपुर): शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:09 PM (IST)
अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था का लिया जायजा
अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था का लिया जायजा

जासं, सिकरारा (जौनपुर): शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर बुधवार को सीओ सदर सुशील कुमार सिंह ने क्षेत्र में अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया।

सबसे पहले मां शारदा बालिका इंटर कालेज खानापट्टी पहुंचे। वहां प्रधानाचार्य शरद सिंह से जवानों के ठहरने के स्थान के साथ बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। वहां से वे अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पहुंचे वहां प्रधानाध्यापक अमित सिंह से शौचालय के दरवाजों को सही कराने का निर्देश दिया। शेष व्यवस्थाओं को देखकर खुशी व्यक्त किया। वहां से वे इंटर कालेज शेरवां, भभौरी, सेमरी व डिग्री कालेज कलवारी, प्रतापगंज का भी जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी