मृत शिक्षकों के आश्रितों को एक सप्ताह में नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता जौनपुर वैश्विक महामारी कोरोना से मृत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रितों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:47 PM (IST)
मृत शिक्षकों के आश्रितों को एक सप्ताह में नियुक्ति पत्र
मृत शिक्षकों के आश्रितों को एक सप्ताह में नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता, जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से मृत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रितों को एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने मृत शिक्षक हरिश्चंद्र यादव की पत्नी सीता देवी को नियुक्ति पत्र सौंपा। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के 36 शिक्षकों और नौ शिक्षामित्रों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना से मृत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रितों को शीघ्र नौकरी देने, समस्त देयकों का भुगतान और पात्र को पेंशन देने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में दिवंगत सभी शिक्षकों से संबंधित देय व नियुक्ति की पत्रावली का निस्तारण कर दिया जाएगा। बैठक में शिक्षक नेताओं के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी