किसान विरोधी बिल वापस लिए जाने की उठी आवाज
जागरण संवाददाता मड़ियाहूं (जौनपुर) कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसानों के आ
जागरण संवाददाता, मड़ियाहूं (जौनपुर): कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन भी आ गया है। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मड़ियाहूं तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पराली को लेकर स्थाई समाधान न कर जलाने को लेकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। पराली को लेकर जारी नया अध्यादेश वापस लिया जाए। इसके अलावा किसानों की खेती के लिए डीजल पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी लागू की जाए। कहा कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सम्मान के साथ सरकार रिहा करें। आंदोलन में शहीद हुए किसान परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद व एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। सरकार किसानों पर दर्ज हुए सभी मुकदमों को वापस ले। धरना-प्रदर्शन में शामिल किसानों ने धान खरीद में अनियमितता, खाद न मिलने, बिजली कटौती समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिला प्रशासन से मांग किया कि अविलंब समस्याओं का निराकरण किया जाए।