अधिवक्ता समिति के चुनाव की तिथि घोषित

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) एल्डर्स कमेटी की ओर से शनिवार को अधिवक्ता समिति के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:31 PM (IST)
अधिवक्ता समिति के चुनाव की तिथि घोषित
अधिवक्ता समिति के चुनाव की तिथि घोषित

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): एल्डर्स कमेटी की ओर से शनिवार को अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा की गई। नामांकन नौ व दस दिसंबर को जबकि 21 दिसंबर को मतदान व मतगणना होगी।

कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, केदारनाथ यादव, रामजी गुप्त, जगदंबा प्रसाद मिश्र व अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बैठक कर साधारण सभा के सदस्यों का नवीनीकरण के बाद शनिवार को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया। छह व सात दिसंबर को मतदाता सूची पर आपत्ति आमंत्रित की गई है। आपत्ति निस्तारण के बाद आठ दिसंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। नामांकन नौ व दस दिसंबर को 12 से तीन बजे तक होगा।

नामांकन पत्रों की जांच 13 व 14 दिसंबर को एवं नामांकन पत्र की वापसी की तिथि 15 व 16 दिसंबर निर्धारित की गई है। मतदान 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना शुरू होकर चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद तहसील परिसर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

chat bot
आपका साथी