आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा विद्युत उपकेंद्र

जागरण संवादददाता जलालपुर (जौनपुर) महरेवं गांव के पास शनिवार की शाम को जलालपुर क्षेत्र स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:04 AM (IST)
आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा विद्युत उपकेंद्र
आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा विद्युत उपकेंद्र

जागरण संवादददाता, जलालपुर (जौनपुर): महरेवं गांव के पास शनिवार की शाम को जलालपुर क्षेत्र से विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने से दुधिया गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरोध में नारेबाजी करते हुए स्थानीय बराई विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और घेर लिया। जो जेई को बुलाने की मांग पर अड़ गए। बताया गया कि उक्त गांव में पहले मड़ियाहूं क्षेत्र से पुराना विद्युत कनेक्शन था। बाद में बजाज कंपनी द्वारा जलालपुर विद्युत उपकेंद्र के नहोरा फीडर से जोड़ दिया गया था। एक गांव में दो क्षेत्र की लाइट होने से शार्ट सर्किट करने की आशंका को देखते हुए विभाग के एक अधिकारी ने एक पोल के मध्य का तार कटवा दिया था। इसी को लेकर विवाद बढ़ा। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। उधर, जेई विपिन रावत ने कहा कि तार नहीं काटा गया था, जंपर से जलालपुर क्षेत्र की बिजली काटी गई थी। विवाद को देखते हुए समझौता के तहत कुछ दिनों के लिए पुन: जलालपुर से (नहोरा फीडर) लाइट जोड़ने की सहमति बनी। लाइनमैन पुन: उस क्षेत्र को जलालपुर से जोड़ने के प्रयास में देरशाम जुटे हुए थे।

chat bot
आपका साथी